पटना: पूर्व छात्रा का शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप, FIR दर्ज-Video
राजधानी पटना के एक बड़े स्कूल के शिक्षक पर पूर्व छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। उसने महिला थाने में शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में उसका कहना है कि वह 2007 से स्कूल की छात्रा है। जूनियर सेक्शन के शिक्षक बचपन से ही छेड़खानी और अश्लील हरकत करते थे। जब भी मिलते, खुद को पिता तुल्य बताकर अश्लील बातें करते थे। मैं उस समय कुछ बोल नहीं पाती थी।
स्कूल से निकलने के बाद सीटीईटी (सेंट्रेल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) देने गई थी। वहां परीक्षक भी वही शिक्षक थे। परीक्षा के दौरान भी गलत तरीके से शरीर छूते हुए बातें करने लगे। अब चुप नहीं रहूंगी। महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। स्कूल खुलने पर आरोपित शिक्षक से पूछताछ होगी।
HINDUSTAN