जिले के तीन प्रखंडों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
दूसरे चरण में पैक्स चुनाव के लिए जिले के तीन प्रखंडों में मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। गम्हरिया प्रखंड में 60 प्रतिशत, मुरलीगंज में 56 प्रतिशत और शंकरपुर प्रखंड में 50 फीसदी वोट डाले गये। गम्हरिया में मामूली विवाद को छोड़कर सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
गम्हरिया से एप्र के अनुसार: गम्हरिया प्रखंड के सात पैक्स के लिए बुधवार को सात मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये। सभी केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ कतरबद्ध होकर मतदान किया। मतदान के दौरान बीडीओ ज्योति गामी और सीओ रमेश कुमार सिंह के साथ-साथ थानाध्यक्ष किशोर कुमार सभी बूथों का जायजा लेते रहे। औराही मध्य विद्यालय मतदान केंद्र और भागवत पांडे मध्य विद्यालय मतदान केंद्र जीवछपुर में मतदाताओं की भारी भीड़ रही।
भागवत पांडे मध्य विद्यालय में पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंकहो गयी। बाद में मजिस्ट्रेट ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बीडीओ ने बताया कि शाम के 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। 12 दिसम्बर को सूर्यगंज मध्य विद्यालय में मतों की गिनती की जाएगी। मतदान के दौरान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
मुरलीगंज से निप्र के अनुसार: मुरलीगंज प्रखंड में 16 पैक्सों के लिए बुधवार को वोट डाले गए। प्रखंड में बनाए गए 48 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। मतदान में लगभग 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फैक्स चुनाव में पहली बार मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। बूथों पर 10 बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। बताया गया कि 12 तक 40 प्रतिशत वोट पड़े। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष संजीव कुमार पूरे दिन बूथों का जायजा लेते रहे। बीडीओ ने बताया कि 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
शंकरपुर से एसं के अनुसार:प्रखंड में सात पैक्स के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। किसी बूथों से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। चुनाव में लगभग 50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रखंड के सभी पदाधिकारी मुस्तैद दिखे। शंकरपुर में फिर महिला मतदाताओं बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। पैक्स चुनाव में 22 बूथों पर 13 हजार 626 मतदाताओं ने वोट डाले।
11 बजे तक 13 प्रतिशत और एक बजे तक 35 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। रामपुर लाही में मध्य विद्यालय बथान गाढ़ा बूथ पर 62.33 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मध्य विद्यालय रायभीड़ बूथ पर मात्र 29.12 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाची पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि मतदान का प्रतिशत कुल 50.11 रहा। इसमें 40.97 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 54.12 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोटिंग किया।उन्होंने बताया कि सभी बूथों अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था। ऑब्जर्वर के रूप में एडीएम कृष्ण स्वरूप, डीएसपी एके चौधरी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश मिश्रा, मनोज कुमार ने सभी बूथों का जायजा लिया।
Source-HINDUSTAN