Home पूर्णिया थाना चौक से आरएन साव चौक तक सड़क जर्जर

थाना चौक से आरएन साव चौक तक सड़क जर्जर

0 second read
Comments Off on थाना चौक से आरएन साव चौक तक सड़क जर्जर
0
258

थाना चौक से आरएन साव चौक तक सड़क जर्जर

थाना चौक से आरएन साव चौक तक की सड़क के जीर्णोद्धार का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इस बीच सड़क को दो बार मोटरेबुल किया जा चुका है। इसके कारण अब सड़क से धूल उड़ने लगे हैं। इससे उस सड़क से चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है। थाना चौक से कला भवन, निगम कार्यालय होते हुए आरएन साव चौक तक करीब 800 मीटर लंबी सड़क जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर कई बार पैच वर्क किया जा चुका है। जब भी मंत्री या मुख्यमंत्री आते हैं समाहरणालय के आगे पैच वर्क कर दिया जाता है और बाकी जगहों को मोटरेबुल कर दिया जाता है। लेकिन इसके जीर्णोद्धार का काम पूरा नहीं हो सका है। जिन जगहों पर गड्ढों में मेटेरियल भर कर मोटरेबुल बनाया गया है उन जगहों पर अब गर्दोगुबार का आलम है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गायत्री मंदिर के बगल वाली गली में रहने वाले राजेश कुमार कहते हैं कि काफी दिनों से सुन रहे हैं कि सड़क का जीर्णोद्धार होगा। लेकिन मोटरेबुल बना कर काम चलाया जा रहा है। 49 लाख की लागत से सड़क का न सिर्फ कालीकरण होना है बल्कि निगम कार्यालय के सामने से थाना चौक पर सड़क के दोनों किनारों पर पेभर ब्लॉक भी लगाया जाएगा। काम में देरी के बारे में संवेदक अशोक कुमार सिंह कहते हैं कि जिस तरह की ट्रेफिक उस सड़क पर उस तरह का इस्टीमेट नहीं है। इसलिए उसे रिवाइज करने के लिए नगर आयुक्त को आवेदन दिया गया था। उसी बजट में स्ट्रक्चर को बदला जा सकता था। इससे सड़क मजबूत बनती। लेकिन उसकी इजाजत नहीं मिली। अक्टूबर के अंत में वर्क ऑर्डर मिला है और 25 फरवरी तक का समय दिया गया है। इस बीच सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बारे में नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क को मोटरेबुल बनाया गया है। संवेदक को निर्देश दिया गया है कि जल्द काम शुरू करें। एक से दो महीने में सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…