क्षत्रिय समाज के सम्मेलन की सफलता पर चर्चा
नरपतगंज । नरपतगंज प्रखंड के किरासन तेल डिपो परिसर में बुधवार को आगामी 20 दिसंबर को होने वाले क्षत्रिय सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा कि नरपतगंज उच्च विद्यालय मैदान में आगामी 20 दिसंबर को होनेवाले इस सम्मेलन में नरपतगंज समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शिरकत करेंगे तथा समाज के उत्थान के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में स्थानीय नवीन सिंह, प्रलयंकर सिंह, कामदेव सिंह, डब्लू सिंह, हलचल सिंह, बंटी सिंह, दीपक सिंह, सुबोध सिंह, रूपक सिंह, विश्वरंजन सिंह मौजूद थे।
Source-HINDUSTAN