जाम की समस्या से परेशान रहे लोग
मंगलवार को सेमापुर बाजार में एक घंटा से अधिक समय तक जाम रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के उदासीनता के कारण सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से दुकान लगाये जाने और ट्रकों व ट्रैक्टर का परिचालन होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी।
लगभग एक घंटा तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। पैदल चलनेवाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई। जाम के कारण छात्रों के अलावा आमलोगों को रेलवे स्टेशन समेत अन्य कार्यालय जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार में खरीदारी करने आये जाम के पीड़ित मुकेश कुमार, विकास कुमार, अभिषेक ठाकुर ने बताया कि जाम से बराबर लोगों को जुझ़ना पड़ रहा है।
HINDUSTAAN