Home अररिया अररिया: तालीम के बगैर समाज की तरक्की नहीं

अररिया: तालीम के बगैर समाज की तरक्की नहीं

1 second read
Comments Off on अररिया: तालीम के बगैर समाज की तरक्की नहीं
0
419

अररिया: तालीम के बगैर समाज की तरक्की नहीं

मदरसा मदीनतुल उलूम कमलदाहा में दो दिवसीय जलसा सह दस्तारबंदी और संग बुनियाद मस्जिद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनाब हजरत मौलाना मो. अनवर आलम ने कहा कि बच्चों को तालिम देना बेहद जरूरी है। तालिम के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को तालीम देने की अपील की। यूपी के मौलाना खुर्शीद अनवर कहा कि हमारे नबी ने बताया कि किसी भी मजहब के पड़ोसी हो उन पर हमेशा ध्यान देना चाहिए। कितनी भी परेशानी में हो पड़ोसी को मदद करना चाहिए। मो. शमशाद रहमानी ने देश में अमन चैन और तरक्की की दुआ की। जोकीहाट के चतुर्ीवेदी अब्दुला सालीम कमर ने दुनियावी तालिम के साथ दीनी तालिम देने की बात कही। मंच संचालन नियाज अहमद व मारुफ राही ने किया। रात्रि में यूपी के साहिद गौहर व अररिया के हारुण रसीद गाफील ने अपने शायरो-सायरी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर मो. अजहरुद्दीन, मो. याहिया, मो. हासीन अलि, अफरोज आलम, हाफीज कमरुजमा, मो. सलाउद्दीन, निजाम बहादूर आदि थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…