बिहारीगंज में सड़क की नरकीय स्थिति से परेशानी
धर्मशाला रोड से दफाली टोला, बेलदारी, उमवि (अजा.) होते मोहनपुर जाने वाली सड़क की हालत वर्षों से नारकीय बनी है। धर्मशाला रोड से ब्राह्मण टोला नहर तक लगभग दो किलोमीटर सड़क जर्जर और बदहाल है। मार्ग में पहले का बना नाला भी खास्ताहाल हो चुका है। दफाली टोला से ब्राह्मण टोला नहर तक रोड में कई जगहों पर नाले के पानी का जमाव हो रहा है। प्रशासन वर्षों से सड़क की सुधि नहीं ले रहा है जिससे लोगों में भारी क्षोभ व्याप्त है।
पानी का जमाव होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और स्कूली बच्चों को हो रही है। जल जमाव वाले स्थलों पर पानी निकासी का कोई उपाय नहीं रहने के कारण पानी सूखने तक जल जमाव की स्थिति रहती है। बरसात होने पर जल जमाव का हाल और भी विकट हो जाता है।
इस स्थिति में पानी में बदबू के अलावा मच्छरजनित संक्रामक बीमारियों का भय रहता है। इस रास्ते से वाहनों और बड़ी संख्या में पैदल लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। बीडीओ दीना मुर्मू ने बताया कि सड़क पर जलजमाव से निजात की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
Source-HINDUSTAN