सरकारी तालाबों का शीघ्र करें सौंदर्यीकरण: डीएम
रविवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत डीएम पूनम ने सरकारी पोखरों एवं निजी पोखरों का निरीक्षण किया। उन्होंने विधोर हाट के किनारे सरकार भवन के नजदीक बने पोखर का भी देखा।
डीएम ने बीडीओ एवं सीओ सहित अन्य कर्मियों को योजना को लक्ष्य तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने पोखर के चारों ओर पक्कीकरण करने का निर्देश देने के साथ साथ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल व हर घर नल, पीएम आवास योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी बीडीओ से ली। सीओ संजय कुमार सिंह को सरकार भवन के अतिक्रमित जमीन को खाली करने व कमरोल के ककरामनी के पास तालाब का सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान बारसोई के डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ थे।
HINDUSTAAN