कार व ट्रैक्टर की भिडं़त में बालक की मौत
थाना क्षेत्र के एनएच 31 देवीपुर के समीप कार व ट्रैक्टर के भिड़ंत मेंं एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी पांच लोग घायल हो गये। घटना शनिवार की देर रात की है। गेड़ाबाड़ी से कुरसेला की ओर से एक कार पर सवार पांच लोग कुरसेला आ रहे थे।
विपरीत दिशा से जा रहे बेलगाम ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे कार कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में मो.शादाब पांच वर्ष की मौत हो गयी। घायलों में नसीमा खातून, मो मुर्शीद अंसारी, मजहबी खातून, हीना खातून, नरगिस खातून शामिल है। सभी घायलों को कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए बाहर रेफर कर दिया गया ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गेड़ाबाड़ी से सभी लोग मैयत से मिट्टी देकर वापस लौट रहे थे। आने के क्रम में देवीपुर के पास यह घटना घटी।
HINDUSTAN