मतदान केन्द्रों का अधिकारी ने किया निरीक्षण.
दुसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सभी अधिकारी पैक्स मतदान केन्द्र रहुआ, सहरा, पोठिया रामपुर, गोआसी, गणेशपुर पंचायत के दर्जनों मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली एवं स्वच्छता संबंधी विषयों की जानकारी ली। बीडीओ ने कुल 53 मतदान केन्द्रों में से 5 मतदान केन्द्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होने की बात कही और बताया कि रहुआ पंचायत में पुराने को छोड़कर नया पैक्स गोदाम में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन केन्द्रों पर आगामी 11 दिसंबर को द्वतीय चरण में मतदान होंगे। जिसकी तैयारियां चल रही है।
HINDUSTAN