दीपिका ने स्वर्णिम निशाने से ओलंपिक टिकट झटका, अंकिता को सिल्वर
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने काफी समय बाद पूरे फॉर्म में आते हुए गुरुवार को बैंकॉक में महाद्वीपीय क्वॉलिफिकेशन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया। तीन दिन पूर्व दीपिका ने रिकर्व वर्ग में मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक भी हासिल किया था। इसमें उनके पार्टनर उनके मंगेतर अतानु दास थे। भारत के खिलाड़ियों ने बुधवार को समाप्त हुई चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य हासिल किए। प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रीय बैनर के बगैर खेले। इसकी वजह भारतीय तीरंदाजी एसोसिएशन पर लगा प्रतिबंध है।
शीर्ष वरीय दीपिका ने रिकर्व एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मलेशिया की नूर अफीसा अब्दुल को 7-2 से हराया। उसके बाद ईरान की जहरा नेमाती को 6-4 से तथा स्थानीय तीरंदाज नरीसारा खुनहिरानचाइयो को 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर ओलंपिक कोटा हासिल किया।
HINDUSTAN