तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रीटा रिपोर्टर ने बेबी बॉय को दिया जन्म, शेयर की नन्हे मेहमान की पहली झलक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्रिया अहूजा राजदा मां बन गई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दिया है। प्रिया ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। प्रिया ने बीते रविवार को बेटे को जन्म दिया। हालांकि उन्हें अपनी खुशी चार दिन बात शेयर की है। उन्होंने इस खुशी को अपने फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर करके बांटी।
प्रिया अहूजा राजदा ने अपने बेटे के की पहली झलक और मां बनने की खुशी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘हमारा घर इन दो कदमों की वजह से और बढ़ गया। एक बेबी बॉय, हम खुशी से फूले नहीं समाए हैं। 27 नवंबर को इस नन्हे एंजल के आने की बात बताते हुए काफी खुशी हो रही है।’ प्रिया द्वारा शेयर की गई इस फोटो में उनके बेटे का केवल पैर ही दिख रहा है।
HINDUSTAN