दिल्ली के इको कार का पूर्णिया में कटा चलान
दिल्ली उत्तम नगर के रहने वाले एक व्यवसाई के इको कार डीएल 1एल डब्लू 4178 का चालान दालकोला के समीप पुलिस के द्वारा काटे जाने के बाद डुप्लीकेट नंबर से कार चलने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर दिल्ली के रहने वाले कार मालिक आशीष अग्रवाल के द्वारा लिखित शिकायत बिहार के ट्रांसपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारी फेसबुक ट्विटर पर नितिन गडकरी से भी मेल के माध्यम से किया है। आशीष कुमार ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले अपनी गाड़ी का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर रहा था तो इसी बीच उन्हें दिखाई पड़ा कि उनके कार का बिहार के दालकोला के समीप एक हजार रुपये का फाइन किया गया है। फाइन किये गए रुपये का भुगतान केश भी कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की हैरत हुई कि जब उनकी कार दिल्ली में ही है तो बिहार के पूर्णिया कैसे पहुंच गई । और उनका चालान भी काटा गया। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर के बिहार के ट्रांसपोर्ट विभाग के कई अधिकारियों से शिकायत भी किया और इसकी लिखित शिकायत मेल के माध्यम से ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों से किया है। आशीष अग्रवाल ने बताया कि उनके गाड़ी के नाम से चालान कटने का मतलब यह होता है कि बिहार में भी किसी ने उसी नाम से डुप्लीकेट नम्बर से कार चला रहा है।
शराब के धंधे बाजों के द्वारा किया जाता है इस तरह का काम गाड़ी में डुप्लीकेट नंबर लगाकर अक्सर शराब तस्कर इस तरह का काम करते हैं । पुलिस के द्वारा इस तरह के कई मामले पकड़े भी गए हैं । और कार्रवाई भी की गई है। आशीष अग्रवाल के कार मामले में भी इस बात से अंदाजा लगाया जाता है कि कोई शराब तस्कर ही इस तरह का किया होगा। पुलिस के द्वारा फाइन किए जाने पर तुरंत नकदी देकर निकल गया । आशीष अग्रवाल ने इस मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार से बात की लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी क के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया । इस बाबत कार मालिक काफी परेशान है और वह इसकी शिकायत भी कई जगह कर चुके है।
ऑनलाइन फाइन में होती है परेशानीअब ऑनलाइन फाइन का प्रावधान हो गया है। एक डिजिट की भी गलती होने पर फाइन कट जाता है। कम्प्यूटर पर बैठने वाले को सावधानी पूर्वक नम्बर और नाम मिलाकर फाइन काटना चाहिए ताकि किसी अन्य के नाम से फाइन नही कट जाए। आशीष अग्रवाल के मामले की जांच पड़ताल की जाएगी ।विकाश कुमार जिला परिवहन पदाधिकारीपूर्णिया
स्रोत-हिन्दुस्तान