कोसी स्नातक निर्वाचन का प्रारूप जारी, नौ दिसंबर तक दावा अपत्ति.
कोसी स्नातक निर्वाचन का प्रारूप मतदाता सूची शनिवार को जारी कर दिया गया। कुल वोटर की संख्या 82454 है, जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 63630 और महिला वोटरों की संख्या 18855 है। इसके अलावा थर्ड जेंडर के नौ वोटर के नाम भी इसमें शामिल हैं।
मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता नौ दिसंबर तक दावा आपत्ति कर सकेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दावा आपत्ति के दौरान वैसे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश छूट गया है, वह भी इस अवधि में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा निर्धारित समय में किसी के नाम में अगर किसी तरह की गलती रह गई हो या दूसरे तरह की गलती हो, कोई ऐसे हैं जो सूची से अपना नाम हटाना चाहते हैं या किसी को किसी और के नाम पर आपत्ति है तो वो दर्ज करा सकते हैं। इन आपत्तियों का निपटारा 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2019 को किया जाएगा।
HINDUSTAN