जेसीबी ने वृद्ध को रौंदा, मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा, चालक को बनाया बंधक
एक अनियंत्रित जेसीबी ने बुधवार दोपहर 50 वर्षीय वृद्ध को रौंद डाला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए चालक को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया और चालक को हिरासत में लेते हुए उसे अपने साथ थाने ले आई। यह हादसा मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत हेम कॉलोनी चौक के समीप हुआ।
कृष्णापुरी यादव टोला के रहने वाले बलराम यादव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलराम यादव घर से निकलकर सैलून में दाढ़ी बनाने जा रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे जेसीबी से उसे जोरदार ठोकर मारा, जिससे वह सड़क पर गिर गया और फिर जेसीबी का बड़ा चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मधुबनी टीओपी को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को जनप्रतिनिधियों के प्रयास से समझा-बुझाकर शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मधुबनी टीओपी के एसआई धीरेंद्र राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
स्रोत-दैनिक भास्कर