Home मधेपुरा निर्माण कार्य ठप रहने से आक्रोश

निर्माण कार्य ठप रहने से आक्रोश

1 second read
Comments Off on निर्माण कार्य ठप रहने से आक्रोश
0
176

निर्माण कार्य ठप रहने से आक्रोश

स्टेट हाइवे 91 के निर्माणाधीन बायपास और इसके दोनों ओर सड़क का निर्माण कार्य ठप रहने से लोगों में भारी आक्रोश है। हाइवे के निर्माण को कार्य पूरा करने को लेकर बरती जा रही लापरवाही से सुलभ आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। अप्रत्याशित रूप से बिहारीगंज होकर रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रकों का परिचालन होने लगा है।

बाजार होकर लोड, ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। सड़क जाम और सड़क से उड़ रही धूल के कारण व्यवसायी सहित शहर के लोग काफी असहज महसूस करने लगे हैं । बाजार में हर हमेशा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।ट्रक सहित अन्य वाहनों के गुजरने से उमवि विष्णुपुर से नया बाजार इंडेन गैस गोदाम तक और निर्माणाधीन संपूर्ण बायपास रोड से लक्ष्मीपुर बांसबाड़ी तक धूल हीं धूल उड़ता रहता है।

सड़क होकर गुजरने वाले राहगीर, बाइक, और टेम्पो सवार के अलावा सड़क के आसपास रहने वाले लोग उड़ते धूल से परेशान हो चुके हैं।

सड़क पर धूल न उड़े इसके लिये पानी डालते रहने का नियम है लेकिन निर्माण कंपनी इसको ठेंगा दिखा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है इस स्थल पर सड़क, पुलिया और बायपास का निर्माण में मनमानी की जा रही है। निर्माण कंपनी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

निर्माणाधीन सड़क पर धूल उड़ते रहने के कारण आये दिन छोटी छोटी घटनाओं से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर पानी का छिड़काव कराने को लेकर न तो प्रशासनिक अधिकारी गंभीर हैं और न ही विभागीय अधिकारी निर्माण कंपनी को हिदायत दे रहे हैं।

लोगों ने कहा कि सड़क और बायपास निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ निर्माण पूर्ण नहीं होने तक नियमित पानी का छिड़काव नहीं किया गया तो वे लोग विरोध प्रदर्शन करने को विवश होंगे। उदाकिशुनगंज के एसडीएम जेड हसन ने कहा कि सड़क पर धूल न उड़े इसके लिए नियमित पानी डालने के लिये निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से बात की जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी।

स्रोत- हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…