योग से संभव है शुगर स्तर पर काबू पाना
लायंस क्लब ऑफ कटिहार के द्वारा चलाए जा रहे सप्त दिवसीय मधुमेह जागरूकता अभियान के अंतिम चरण में स्थानीय ऋषि भवन में रविवार को योग का मधुमेह से सम्बंधी विषय पर योग कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का उदघाटन लायंस अध्यक्ष स्वर्ण चमरिया, सचिव सुनील पोद्दार, डायबिटीज कमेटी के चेयरमैन अनिल चमरिया एवं योग गुरू गोविन्द शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्ष स्वर्ण चमरिया ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भारत डायबिटीज विस्फोट की ओर बढ़ रहा है। सचिव सुनील पोद्दार ने कहा कि यह बीमारी जिस गति से लोगों को प्रभावित कर रही है उसे देखते हुए अनुमान है कि 2030 तक यह मौत का सातवां सबसे बड़ा कारण बन जायेगी।
डायबिटीज कमेटी के चेयरमैन अनिल चमरिया ने कहा कि 10 नवम्बर से 17 नवम्बर तक चलाये गये मधुमेह जागरूकता अभियान में सेमिनार योग शिविर, डायबिटीज टेस्टिंग, ब्लड प्रेशर चेक, यूरिक एसिड चेक, ब्लड गु्रपिंग, हैंड बिल का वितरण, जागरूकता रैली, विशेषज्ञों द्वारा सम्बोधन आदि माध्यमों से जागरूकता प्रसार का प्रयास किया गया। योगाचार्य गोविन्द शर्मा ने बताया कि योग के माध्यम से हम हम अपने शरीर में चीनी पर नियंत्रण पा सकते हैं। इस अवसर पर बबीता गुप्ता, लीला पोद्दार, काजल महासेठ, लक्ष्मी गुप्ता, चारू लता, नरेश चौधरी, गणेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरेश साह, मनोज गुप्ता, सूरज चौधरी, कुंदन कुमार, नरोत्तम जोशी का सक्रिय सहयोग रहा।
स्रोत- हिन्दुस्तान