जाप का भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन
शनिवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन किया। प्रखंड में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए तथा बारसोई की सड़कों पर विरोध मार्च रैली निकाली।
जिसका नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव तनवीर शमसी ने की। संचालन प्रखंड अध्यक्ष मो. असलम ने किया। प्रदेश सचिव श्री शमसी ने प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र में प्रखंड मुख्यालय में प्रधान लिपिक जीनत परवीन के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र में अवैध उगाही की जाती है। बावजूद पदाधिकारियों को इस ओर कोई कार्रवाई करने से क्षेत्र के लोग त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने के लिए भी सेवा शुल्क देनी पड़ती है।
15 सूत्री मांगों में पंचायत सचिव को घूसखोरी के आरोप में अविलम्ब निलंबित करने, जन्मप्रमाण पत्र में प्रधान लिपिक द्वारा अवैध उगाही को अविलम्ब निलंबित करें, बारसोई प्रखंड एवं अनुमंडल को दलालमुक्त बनाएं, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को अति शीघ्र भुगतान करने, शौचालय निर्माण राशि अविलम्ब भुगतान करने, बिहार सरकार द्वारा कन्या विभाग की राशि अविलम्ब भुगतान करने , अनुमंडल के सभी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने ताकि भ्रष्टाचार से मुक्त बने, जन वितरण प्रणाली के गरीब परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराने, प्रखंड के जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने, ब्लॉक चौक एवं विभिन्न जगहों में जाम की समस्या से निजात दिलाने आदि मुख्य मांगें शामिल है। उन्होंने कहा कि उनकी 15 सूत्री मांगे पूरी नहीं की गयी तो एक सप्ताह के अंदर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मौके पर मो. समसुल आलम, सूरज महलदार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान