कॉलेज में प्रोफेसर की नियुक्ति से होगी पढ़ाई अच्छी :-शेख तालिब
शनिवार को फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्देश पर प्रोफेसर शहनवाज आलम को पलोटिकल साइंस ,प्रोफेसर धमेंद्र कुमार को जूलोजि विषय पर नियुक्त किया गया जहाँ मौके पर जन अधिकार छात्र परिष्द के शिष्टमंडल ने कॉलेज अध्यक्ष शेख तालिब के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रोफेसर को फूल का बुके देकर बधाई दिया वही जाप इकाई के कॉलेज अध्यक्ष शेख तालिब ने कहा की कॉलेज में लगातार प्रोफेसर की कमी के कारण दो विषय की पढ़ाई बिल्कुक रुक गयी थी वही अब शिक्षक के बहाली से कॉलेज में पढ़ाई अछे से हो पाएगी जहाँ लगातार जन अधिकार छात्र परिष्द कॉलेज में शिक्षको की नियुक्ति को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति के सामने मांग उठाते रहे वही जन अधिकार छात्र परिष्द इसके लिए कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त करती है वही मौके पर पूर्व कॉलेजअध्यक्ष आफताब आजमी ,प्रखड प्रवक्ता ऋतिक कुमार ,तनु देव ,दिलशाद सहित अन्य मौजूद थे ।