१ रूपए के सिक्के को स्वीकार नहीं करने की समस्या से परेशान जनता
क्या आपके पास एक रुपए का छोटा सिक्का है? और क्या आप इस्से अपने बच्चों के लिए कुछ खरिदना चाहते हैं? तो आपको बता दें कि यह मुमकिन नहीं। जी हां,हम बात कर रहे हैं पूर्णिया जिले की जहां पर लगभग सभी दुकानदार एक रुपए का छोटा सिक्का लेने से मना कर रहे हैं चाहे वह बड़ा दुकानदार हो या छोटा सा पान भंडार ही क्यूं ना। यह समस्या २ साल के ज्यादा समय से चल रही है और इसका कोई ठोस कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।
सवाल किए जाने पर दुकानदारों का कहना होता है कि उनसे सामने वाला भी यह सिक्का लेने से मना कर देता है तो वह भी क्यो न करें।
भारतीय कानून में दिए गए प्रावधानों के अनुसार कोई व्यक्ति अगर कानूनी सहमति के आधार पर जारी किए गए सिक्के अथवा नोटों को लेने से मना करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है और उसे कारावास भी हो सकती है।
इस कठिनाई से आम जनता काफी हदतक प्रभावित हो रही है और उनके घरों में पड़े यह सिक्के महज़ बच्चों के खेलने के काम आ रहें हैं।
विश्वजीत मिश्रा
सीमांचल न्यूज़ , पूर्णिया