अनुमंडल अस्पताल के चालू होने के जगी आस
अनुमंडलीय अस्पताल के चालू होने के आसार दिखने लगे हैं। अस्पताल के चहारदीवारी और भवन के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण कार्य जोरों पर जारी है। करीब 1 करोड़ 48 लाख की लागत से अनुमंडल अस्पताल का जीर्णोद्धार काम किया जा रहा है।
ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें हर हाल में दिसंबर के अंत तक अस्पताल को सुदृढ़ और सौंदर्यीकरण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सौंप देना है। मालूम हो कि करीब पांच एकड़ जमीन पर अनुमंडल अस्पताल, डॉक्टर, एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों के आवास देखरेख नहीं होने के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
लोगों ने भवन के शीशे, पानी टंकी, पाइप, लाइट, खिड़की, दरवाजा, चौखट ग्रिल आदि कीमती सामानों को गायब कर दिया। इसके कारण सभी भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में आ गए। स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन किए जाने और सरकार से पत्राचार किए जाने के बाद पिछले साल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने इस अस्पताल का निरीक्षण किया था। उन्होंने एक साल के अंदर इसे चालू करने का आश्वासन लोगों को दिया था।
बता दें कि एक सौ बेड वाला यह अस्पताल कोसी, सीमांचल और बलान नदी के बीच के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। स्थानीय नंदकिशोर प्रसाद, विजय कुमार साहु, प्रवीण कुमार सिंह, परमानंद सिंह, विकास कुमार साहु, महेश्वरी प्रसाद यादव, मुकेश कुमार नाहर आदि का कहना है कि 2012 के नवंबर महीने में उद्घाटन होने के दिन से ही अगर स्थानीय पीएचसी को नवनिर्मित अस्पताल भवन में शिफ्ट कर दिया जाता तो अब तक अनुमंडल स्तर का यह बेहतर अस्पताल बन गया होता।
एसडीएम नीरज नारायण पांडे ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही तत्काल पीएचसी को अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट करा दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों के डॉक्टर और आवश्यक जांच सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए सरकार को लिखा जाएगा।
स्रोत-हिन्दुस्तान