सड़क निर्माण के सर्वे को लेकर अधिकारी पहुंचे गांव
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग को देखते हुए
प्रखंड के कवैया पंचायत के बरबन्ना गांव से हरदा व रजीगंज पंचायत के रजीगंज गांव से विक्रमपट्टी तक सड़क निर्माण को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह एवं कनीय अभियंता राम उदय कुमार स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके साथ जिला पार्षद विवेका यादव एवं अन्य लोग साथ थे। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दो सड़क है जिसमे कवैया पंचायत के बैरबन्ना विषहरी स्थान होते हुए सरवन चौहान, कौशल्या घाट, शोभागंज, महादलित टोला होते हुए हरदा कोलासी पथ तक सड़क निर्माण तथा रजीगंज पंचायत के रजीगंज कालीमंदिर चौक महादलित टोला होते माराधार टोला, मुसहरी कमला घाट (कारी कोसी) होते हुए बिक्रमपट्टी गांव से हरदा चौक तक सड़क निर्माण का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसका प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि जल्द ही यहां पर इस सड़क का निर्माण हो ताकि आने वाले समय मे ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े। वहीं जिला पार्षद विवेका यादव ने बताया कि सड़क निर्माण होने के बाद इस गांव कर लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाएं। वही बरबन्ना गांव निवासी चंदन चौहान, सचिदानंद चौहान, बिजय चौहान, प्रकाश चौहान आदि ने कहा कि अगर यह सड़क का निर्माण हो जाएगा तो हमलोगों बीस किलोमीटर की दूरी सिर्फ 4 किलोमीटर में ही तय कर लेंगे। लोगों को हरदा बाजार के सब्जी मंडी का पूरा फायदा मिल सकेगा।
स्रोत-हिन्दुस्तान