अररिया के फारबिसगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आनंद मेला में बच्चों का धमाल
भारत के प्रथम राष्ट्रपति पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में समारोह पूर्वक मनायी गई। इस मौके पर शिक्षकों सहित स्कूली बच्चों ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
वहीं कई विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, आनंद मेला व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रिकेट मैच, कबड्डी प्रतियोगिता आदि का भव्य आयोजन किया गया। इसमें सफल प्रतिभागियों को प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने पुरस्कृत किया। वहीं शिशु भारती विद्यालय में भी आनंद मेला का आयोजन किया गया है। निर्देशक कुणाल केडिया की अगुवाई में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। भागकोहलिया पंचायत स्थित रमण छात्रावास में भी निर्देशक रमण कुमार झा ने बाल दिवस पर बच्चों के बीच उपहार प्रदान किया। बिहार बाल मंच द्वारा स्थानीय बाल ज्ञान विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. डीएल दास, हेमंत यादव, विनोद तिवारी,प्राचार्य पारितोष कुमार,हर्ष नारायण दास,अरविंद ठाकुर आदि मौजूद थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया में भी बाल दिवस के मौके पर विद्यालय प्रधान रंजेश कुमार ने चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नमन किया। प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में भी बच्चों ने विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन की नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली। इस मौके पर शिक्षक चार्ल्स किस्कु, रिंकू पासवान आदि मौजूद थे। प्रखंड के घीवहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी प्रधानाचार्य हर्ष नारायण दास की अध्यक्षता में बाल दिवस पर कई कार्यक्त्रम आयोजित किये गये। वहीं शहर के ‘बचपन प्ले स्कूल में भी बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आंनद अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, संजय चैनवाला आदि मौजूद थे।शहर के आरएन दत्ता रोड़ स्थित आरबी पब्लिक स्कूल में
प्रधानाचार्या रश्मि अग्रवाल की अगुवाई में सांस्कृतिक व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फारबिसगंज कॉलेज स्थित बीएड विभाग में भी छात्रों ने चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।