अररिया में अस्पतालों में कैंप लगाकर मधुमेह की हुई जांच
विश्व मधुमेह दिवस पर सदर अस्पताल समेत तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष कैम्प लगाया गया है। यह कैम्प 14 से 21 नवंबर तक चलेगा। कैम्प के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक मधुमेह रोगियों की पहचान कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएगा।
सदर अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में गुरूवर को अस्पताल अधीक्षक डा. जितेन्द्र प्रसाद, एनसीडी क्लीनिक इंचार्ज डा. डीएनपी साह व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद एनसीडी क्लीनिक प्रभारी समेत अन्य चिकित्सकों ने दर्जनों रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएं दी। मधुमेह से बचाव के तौर-तरीके बताये। शिविर में नि:शुल्क सुगर, ब्लड प्रेशर व आंख आदि की जांच कर जरूरी सलाह दी गयी। मधुमेह रोगियों के बीच मुफ्त इंसुलीन समेत अन्य आवश्यक दवाएं वितरित की गयी। बताया कि शिविर में करीब पांच दर्जन से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें करीब एक दर्जन मधुमेह के रोगी मिले। इससे पूर्व बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को डायबिटिज के प्रति जागरूक किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बार-बार पेशाब होना, कमजोरी महसूस होना, लगातार वजन घटना व अधिक प्यास लगना मधुमेह के लक्षण हैं। मौके पर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, डा. अली हसन, माला कुमारी, नेत्र सहायक सुनील कुमार, केशव झा आदि मौजूद रहे। इधर डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि सभी पीएचसी में जांच शिविर लगायी गयी।
स्रोत-हिन्दुस्तान