बीए की छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली
डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर में बुधवार की देर शाम 7.30 बजे कॉलेज से पढ़कर घर जा रही स्नातक द्वितीय की छात्रा पूनम कुमारी को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया। गोली छात्रा पूनम के पीठ में लगी है। जख्मी छात्रा रायपुर संथाल गांव की रहनेवाली है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने ऑटो से सदर अस्पताल के बाद केएमसीएच में इलाज के लिए लाया। जहां डॉक्टर ने जख्मी की स्थिति नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया है। जख्मी छात्रा के पिता रमेश साह ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड में पूनम केबी झा कॉलेज में पढ़ती है। वो प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए कालेज जाती थी। बुधवार को भी वह कॉलेज पढ़ने गई थी।
शाम में गोरफर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह साइकिल से अपना घर आ रही थी। गोरफर-नवादा सड़क पर नवादा स्कूल के समीप आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पीपल वृक्ष के समीप पहले से घात लगाकर बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने छात्रा पर गोली चला दिया। गोली छात्रा के पीठ में लगते ही छात्रा सड़क पर गिर गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी। लोगों के पहंुचने से पूर्व ही घटना को अंजाम देनेवाले दोनों युवक बाइक से नवादा की ओर भाग निकले। इस घटना से परिजनों में परिजनों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार, डंडखोरा थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया है कि छात्रा साइकिल से घर की ओर जा रही थी। इस बीच पीछे से दो युवक जिसका चेहरा खुला हुआ था अचानक आया और छात्रा को पीछे से फायरिंग कर दिया। एसडपीओ अस्पताल पहुंच कर जख्मी छात्रा से घटना को लेकर पूछताछ की है। घटना स्थल से पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लग सका है।
स्रोत- हिन्दुस्तान