Home कटिहार बीए की छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली

बीए की छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली

1 second read
Comments Off on बीए की छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली
0
137

बीए की छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली

डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर में बुधवार की देर शाम 7.30 बजे कॉलेज से पढ़कर घर जा रही स्नातक द्वितीय की छात्रा पूनम कुमारी को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया। गोली छात्रा पूनम के पीठ में लगी है। जख्मी छात्रा रायपुर संथाल गांव की रहनेवाली है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने ऑटो से सदर अस्पताल के बाद केएमसीएच में इलाज के लिए लाया। जहां डॉक्टर ने जख्मी की स्थिति नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया है। जख्मी छात्रा के पिता रमेश साह ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड में पूनम केबी झा कॉलेज में पढ़ती है। वो प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए कालेज जाती थी। बुधवार को भी वह कॉलेज पढ़ने गई थी।

शाम में गोरफर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह साइकिल से अपना घर आ रही थी। गोरफर-नवादा सड़क पर नवादा स्कूल के समीप आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पीपल वृक्ष के समीप पहले से घात लगाकर बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने छात्रा पर गोली चला दिया। गोली छात्रा के पीठ में लगते ही छात्रा सड़क पर गिर गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी। लोगों के पहंुचने से पूर्व ही घटना को अंजाम देनेवाले दोनों युवक बाइक से नवादा की ओर भाग निकले। इस घटना से परिजनों में परिजनों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार, डंडखोरा थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया है कि छात्रा साइकिल से घर की ओर जा रही थी। इस बीच पीछे से दो युवक जिसका चेहरा खुला हुआ था अचानक आया और छात्रा को पीछे से फायरिंग कर दिया। एसडपीओ अस्पताल पहुंच कर जख्मी छात्रा से घटना को लेकर पूछताछ की है। घटना स्थल से पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लग सका है।

स्रोत- हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…