अररिया के कुर्साकांटा में सुन्दरनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
.हर—हर महादेव, जय बाबा सुन्दरनाथ आदि गगनभेदी जयकारे के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नेपाल के श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक किया।
सुंदरी मठ न्यास समिति के सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, सदस्य विजय केशरी, रामदेव सरदार, श्याम राम, राम प्रसाद शर्मा व भानू कुमार सिंह, बलराम मंडल आदि सुबह से ही विधि—व्यवस्था में लगे रहे। सुरक्षा की दृष्टि से कुआड़ी ओपी व सोनामणि गोदाम थाना की पुलिस तैनात थी। न्यासधारी महंथ सिंघेश्वर गिरि ने बताया कि लगभग दस हजार लोगों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने बाबा सुन्दरनाथ महादेव के शिवलिंग में जलाभिषेक कर तथा माता पार्वती की पूजा कर सुख, शांति, समृद्धि व स्वास्थ्य की कामना की। सुंदरी मठ न्यास समिति की ओर से शुद्ध पेयजल मिलने से श्रद्धालुओं को कम परेशानी हुई। इस अवसर पर दर्जनों मुंडन संस्कार कराये गए। जलाभिषेक का सिलसिला सुबह साढ़े पांच बजे से शाम चार बजे शाम तक चलता रहा।