अररिया के फुलकाहा में आग से चार घर जले दो लाख का नुकसान
फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत के हनुमान नगर वार्ड दो निवासी शहादत हुसैन, पिता स्व. सहबूद मियां के घर अचानक आग लग गयी। फुलकाहा थाना पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही थाने में रखे अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस अग्निकांड में दो आवासीय घर, दो रसोई घर समेत अन्य सामान जल गये। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक मवेशी की भी झुलसकर मौत हो गयी। अग्निपीड़ित के मुताबिक करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। हालांकि गृह स्वामी का आरोप है कि किसी ने दुश्मनी से उनके घर में आग लगायी है। फुलकाहा थाना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।