सील हो रहीं अयोध्या की गलियां-सड़कें, 4000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती, RPF की छुट्टी रद्द; फैसले की घड़ी नजदीक
- अयोध्या पर फैसले को देखते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने हज हाउस में मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा, “हमें अपने शहर का ख्याल रखना चाहिये।” दिसंबर 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाये जाने के बाद मुंबई दंगों का गवाह बना था।अयोध्या में राममंदिर और बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर फैसला आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच सदस्यों वाली बेंच जल्द ही इस मसले पर फैसला सुना सकती है। ऐसे में पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों को गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में शान्ति हर हाल में बनाए रखने के लिए अधिकारी पूरी तरह सजग और तत्पर रहें। साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिए कि अव्यवस्था और अराजकता पैदा करने वालों को बख्शा न जाए और समय रहते कार्रवाई की जाए।