
पिछले दिनों हुई किन्नर हत्या कांड से पुरे किन्नर समाज में हंगामा मच गया. सोना देवी एक किन्नर जिनका कहना है की हत्यारे किसी भी जाति ,धर्म या जात का नहीं होता. किन्नर भी इस समाज का हिस्सा है . उनकी नर्म निवेदन पुरे देश की जनता तथा हमारी सरकार से है की उन्हें न्याय मिले और किन्नर के हत्यारे को जल्द से जल्द ढूंढ के उन्हें सजा दी जाए. इसपे कांग्रेस की पूर्णिया जिला अध्यक्ष्य इंदु सिन्हा ने भी टिप्पिणि देते हुए कहा की पूर्णिया में हत्याकांड , चोरी , अपहरण जैसी समस्या बढ़ती ही जा रही है , हलाकि किन्नर समाज में ये पहली बार हत्याकांड का मामला सामने आया है और उनकी आग्रह नितीश कुमार जी जो की एक डबल इंजन सरकार से है की वो इस हत्याकांड पर किन्नर समाज की मदद करे .उन्होंने बताया की कांग्रेस पार्टी किन्नर समाज के साथ है. हमारे स्रोत से पता चला है की पुलिस डिपार्टमेंट इस हत्याकांड की तहकिकात में जुटी हुई.