प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री फिर से हुई शुरू
जिले में प्रतिबंधित किए गए पॉलीथिन की बिक्री फिर शुरु हो गई है। नगर परिषद द्वारा छापेमारी अभियान में सुस्ती बरते जाने के कारण उजला व काला पालीथिन फिर दुकानदारों व लोगों के हाथों में दिखने लगा है।
सब्जी विक्रेताओं, फलवालों से लेकर किराना व अन्य सामान बेचनेवाले दुकानदारों द्वारा भी अब धड़ल्ले से इसका उपयोग किया जा रहा है। पहले चोरी छिपे इसका उपयोग होता था अब खुलेआम होने लगा है। दुकानदार भी कपड़े के थैले का कम पॉलीथिन का ज्यादा उपयोग करने लगे हैं। जिससे पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के सपने पर प्रश्नचिन्ह लगने लगा है। शहर के डे मार्केट, लोहार पट्टी, मोतीबाग रोड स्थित सब्जी मंडी, धरमगंज, फल चौक, कैलटैक्स, पूरबपाली, पश्चिमपाली सहित अन्य जगहों पर उजला व काला पॉलिथिन में सामान देते दुकानदार व सब्जी विक्रता दिख जाते हैं। पॉलीथिन के उपयोग बढ़ने के कारण शहर के नाले फिर पॉलीथिन से जाम होने लगे हैं। हालांकि एक माह पूर्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मंजूर आलम ने शहर के मुख्य बाजारों में छापेमारी अभियान चला कर दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना भी वसूला था। फिर मामला ठंडा पड़ते ही पॉलीथिन की बिक्री शुरु कर दी है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों से पॉलिथिन मुक्त शहर बनाने में सहयोग करने की अपील की थी। लेकिन लोगों में अब भी जागरुकता का अभाव है। बता दें कि 23 दिसंबर से बिहार में पॉलिथिन पर प्रतिबंध के बाद तत्कालीन डीएम महेन्द्र कुमार के निर्देश पर छापेमारी के लिए छह सदस्यीय टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया था।
स्रोत-हिन्दुस्तान