Home खास खबर RCEP पर भारत की बात सुनने को तैयार हुआ चीनः पाँच बड़ी ख़बरें

RCEP पर भारत की बात सुनने को तैयार हुआ चीनः पाँच बड़ी ख़बरें

2 second read
Comments Off on RCEP पर भारत की बात सुनने को तैयार हुआ चीनः पाँच बड़ी ख़बरें
0
383

RCEP पर भारत की बात सुनने को तैयार हुआ चीनः पाँच बड़ी ख़बरें

चीन ने कहा है कि वो RCEP को लेकर भारत की चिंताओं पर बातचीत करने के लिए तैयार है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि आपसी समझ और सामंजस्य के ज़रिए इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

प्रवक्ता ने कहा, “हम इसमें जल्द से जल्द भारत को शामिल करना चाहते हैं. भारत के पास 2.7 अरब लोगों का विशाल बाज़ार है. हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे तो ये दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा. भारत की चिंताओं पर सभी 15 देश विचार करेंगे और आपसी सहमति से इसे सुलझाया जाएगा.”

उधर चीन के राष्ट्रपति ने 15 देशों के इसमें शामिल होने पर खुशी का इज़हार करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की भारत भी जल्द ही इस करार में शामिल होगा.

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि आईसीईपी के मौजूदा करार में मूल सिद्धांतों की अनदेखी की जा रही है जिससे भारत की चिंताओं का हल नहीं हो रहा लिहाज़ा भारत इस करार को लेकर आगे नहीं जा सकेगा.

स्रोत-BBC

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…