बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग
मौसम में रोज हो रहे बदलाव के कारण हर उम्र के लोगों की परेशानी बढ़ रही है। लगातार बदल रहे मौसम का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। दिन में धूप और रात में ठंड लगने से वायरल बीमारी का प्रकोप काफी बढ़ गया है।
सर्दी, खांसी, वायरल बुखार और डायरिया की शिकायत आम हो गई है। टाइफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। इसकी चपेट में सबसे अधिक बच्चे आ रहे हैं। बुधवार को भी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काफी भीड़ दिखी।
ऐसे में वायरल बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि पूरे शरीर को ढंक कर चलें, क्योंकि बदलते मौसम में एक बार अगर बीमारी की चपेट में आ गए तो पूरे मौसम में आपकी परेशानी बनी रहेगी। आंकड़ों के मुताबिक सदर अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। डॉक्टर के अनुसार सुबह घूमने का समय बदलें, बाइक पर चलते समय पूरा कपड़ा पहने, बच्चों को बाइक पर लेकर न घूमें, सुबह-शाम गुनगुने पानी का सेवन करें।
मौसम में परिवर्तन से खांसी और एलर्जी की शिकायत बढ़ी: शिशु रोग विशेषज्ञ सह डीआईओ डॉ. सीके प्रसाद ने बच्चों के बीमार होने की वजह मौसम में परिवर्तन को बताया है। बच्चे वायरल फीवर और वारयल डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शांतिभूषण सिंह ने बताया कि इस मौसम में वायरल इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है। सर्दी, खांसी, एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है। इससे पीड़ित अभिभावकों को चाहिए कि डॉक्टरों से फौरन इलाज कराएं।