नल जल से जुड़े कार्य में अनियमितता का आरोप
नगर पंचायत बहादुरगंज में हर घर नल का जल से जुड़ी योजना का कार्य चल रहा है। मार्च 2020 तक नल-जल योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य भी रखा गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को वार्ड संख्या सात में नल-जल योजना से जुड़ा पाइप बिछाने का काम प्राक्कलन के आधार पर एक मीटर गहराई में नहीं करने के कारण मौके पर दर्जनों वार्डवासी इकठ्ठा होकर नल-जल योजना में अनियमिता का आरोप लगाकर कार्य स्थल पर काम को रोक दिया। वार्ड पार्षद मो. सफरुल एवम जदयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को नल-जल कार्य प्राकलन के आधार पर नही होने की जानकारी से अवगत कराया। कार्यपालक पदाधिकारी ने मामले की जांच कर प्राक्कलन के आधार पर नल-जल से जुड़ा कार्य कराने का भरोसा दिलाया है। डेढ़ वर्ष पहले स्वीकृत किया गया था।
स्रोत-हिन्दुस्तान