Home किशनगंज बंगाल को जोड़नेवाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर

बंगाल को जोड़नेवाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर

3 second read
Comments Off on बंगाल को जोड़नेवाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर
0
149

बंगाल को जोड़नेवाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर

किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क से किशनगंज प्रखंड अंतर्गत बेलवा के निकट से छगलिया मोड़ से बंगाल को जोड़नेवाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क जर्जर होकर हादसे को निमंत्रण दे रही है। इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। वहीं सड़क किनारे की मिट्टी भी बह गई है। जिससे जान जोखिम में डालकर लोग आवाजाही करने को मजबूर हैं।

हालांकि बीच सड़क पर बने गड्ढ़े को विभाग द्वारा राबिस डालकर भरा गया है। जो खानापूर्ति के समान है। यह सड़क बेलवा के समीप से छगलिया, काशीपुर, इलवाबाड़ी , कुलामनी होते हुए पांजीपाड़ा (बंगाल) को जोड़ती है। छगलिया के निकट से काशीपुर के आगे तक सड़क काफ़ी जर्जर हो चुकी है । सड़क जर्जर के कारण राहगीरों को काफी परेशानी से गुरजना पड़ता है ।

इसके अलावा छगलिया के निकट सड़क के बीचों बीच बड़ा सुरंग होकर नीचे से मिट्टी कट कर सड़क के किनारे से बह गया था। जिसे ग्रामीणों ने आवागमन चालू रखने के लिए तत्काल ईंट का राबिस गिरा आवागमन लायक बनाया। इसके बाद विभाग की नींद खुली तो विभाग भी जगह-जगह गड्ढ़े को ईंट का राबिस भर कर कामचलाउ बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क की मरम्मति नहीं की गई तो यह राबिस कारगर साबित नहीं होगा। इस होकर वाहनों का इतना दवाब बढ़ा है कि फिर सड़क की वही स्थिति हो जाएगी। बताते चलें कि इस क्षेत्र का प्रसिद्ध मंडी पांजीपाड़ा (बंगाल) को जोड़ने के दृष्टि यह सड़क बहुत ही महत्त्वपूर्ण माना जाता है।

ग्रामीण असगर, मुरतजा, ताहिर हुसैन, मस्तक़ीन अंसारी ,परवेज रेजा, मनव्वर हुसैन,शाहिल रेजा, असफाक आलम, अबु बक्कर, लक्षण पासवान,बाबुल सहित अन्य ने बताया कि यह सड़क हमलोगों के बंगाल तक पहुंचने के लिए लाइफ लाइन है। इस होकर हमलोग अपने उत्पाद को बंगाल तक पहुंचाते हैं। लेकिन सड़क की जर्जरता के कारण आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। सिर्फ सड़क पर बने गड्ढे में राबिस भरकर विभाग द्वारा खानापूर्ति की गई है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…