Home मनोरंजन प्रीति जिंटा ने शाहरुख के साथ शेयर की यह प्यारी-सी सेल्फी, फैंस को फिर से याद आए ‘वीर-जारा’

प्रीति जिंटा ने शाहरुख के साथ शेयर की यह प्यारी-सी सेल्फी, फैंस को फिर से याद आए ‘वीर-जारा’

5 second read
Comments Off on प्रीति जिंटा ने शाहरुख के साथ शेयर की यह प्यारी-सी सेल्फी, फैंस को फिर से याद आए ‘वीर-जारा’
0
787

प्रीति जिंटा ने शाहरुख के साथ शेयर की यह प्यारी-सी सेल्फी, फैंस को फिर से याद आए ‘वीर-जारा’

बॉलीवुड में ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा और ‘किंग ऑफ रोमांस’ यानी शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। फिल्म ‘कल हो न हो’ में उनके बीच केमिस्ट्री की यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में बसती हैं। ऐसे में एक बार फिर से प्रीति जिंटा की शेयर की एक फोटो ने ‘कल हो न हो’  और ‘वीर-जारा’ जोड़ी की यादें फिर से ताजा कर दी।
हाल ही में अमिताभ बच्चन के घर में दी गई दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों ने शिरकत की। इन सितारों ने दिवाली की पार्टी में जमकर मस्ती की।  इसी बीच प्रीति जिंटा ने अपने पुराने दोस्त शाहरुख खान के साथ एक खूबसूरत-सी सेल्फी शेयर की।

इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते ही दोनों सितारों के फैंस ने कमेंट करते हुए ‘कल हो न हो’ और वीर-जारा जैसी फिल्मों से जुड़े कमेंट करने शुरू कर दिए। इनमें से कई फैंस ने तो फिर से इन्हें स्क्रीन पर देखने की इच्छा भी जता दी। अब देखना यह है कि दोनों सितारे फैंस की इस इच्छा को कितनी गंभीरता से लेते हैं। बहरहाल, शाहरुख ‘जीरो’ के बाद एक साउथ इंडियन फिल्ममेकर के साथ काम करते हुए दूसरे प्रोजेक्ट को लाने की तैयारी में हैं।

इस सेल्फी में प्रीति बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने वाइट-गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं जबकि शाहरुख खान ने स्टाइलिश ब्लैक कुर्ता पहना कैरी किया है। दोनों ‘डिंपल स्टार’ इस फोटो में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। फोटो पर प्रीति ने ‘only love’ कैप्शन देते हुए शेयर किया है। इस कैप्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…