चौघारा कुश्ती में मोनू पहलवान बने चैम्पियन
लक्ष्मी पूजा पर सदर प्रखंड के देवेन्द्र नगर चौघारा में आयोजित दो दिवसीय मेला के अंतिम दिन मंगलवार को दंगल में 10 जोड़ी महिला और पुरुष पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाए। दो दिवसीय दंगल का चैम्पियन बक्सर का मोनू पहलवान बना। मोनू ने दिल्ली के पहलवान अरविंद के शिष्य मोंटी को पटकनी दी। फिर उनके गुरू अरविंद को सबक सिखाया। मधुबनी के ललित पहलवान ने दरभंगा के विजय, मध्यप्रदेश के भीम ने झांसी के राजू को, दिल्ली के शैलेस ने मधुबनी के अशोक को पराजित किया।
महिला पहलवानों में पटना की नूतन ने दिल्ली की रानी को पटकनी दी। गया की संजू ने बनारस की शिवानी को पराजित किया। दंगल में बिहार केशरी चन्द्रदेव पहलवान ने उद्घोषक के रूप में दर्शकों को भरपूर आंनद दिया।