जल-जीवन-हरियाली अभियान को मिले सबका सहयोग : मंत्री
जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत शनिवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जागरण संवाददाता, सुपौल: जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत शनिवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री सह सुपौल जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभयान मुख्यमंत्री की दूर-दृष्टता का परिणाम है। इस मिशन से उन्होंने सभी को जुड़ने व सहयोग देने की अपील की। बताया कि इस अभियान की सफलता से बिहार का चहुमुंखी विकास होगा तथा विश्व कल्याण में भी बिहार का योगदान होगा। अपने स्वागत संबोधन में जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने जलवायु परिवर्तन को वास्तविक चुनौती बताते हुए इसके समाधान हेतु जल-जीवन-हरियाली अभियान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर सुपौल जिले में विभिन्न विभागों की 405 योजनाओं का शिलान्यास तथा 32 योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से पुराने कुंओं का जीर्णोद्धार, भवन निर्माण विभाग के अधीन सभी भवनों व नगर निकायों में छत वर्षा जल संचय, मनरेगा द्वारा सोख्ता निर्माण, वन प्रमंडल के वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि कार्यक्रम सम्मिलित हैं। पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ की स्थिति पैदा हो रही है। समय पर मानसून भी नहीं आ रहा है। जल-जीवन-हरियाली अपने आप में एक पूर्ण अभियान है। इस अभियान का दूरगामी परिणाम होगा। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट दिखाया गया। वहीं जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत जल संचयन, जैविक खेती और सौर उर्जा प्रोत्साहन विषय पर निबंध लेखन, पेटिग तथा वाद-विवाद जो जिला स्तर पर आयोजित किया गया था उसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रभारी मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त ने किया। जबकि कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख सहित आमजन उपस्थित थे।
स्रोत-जागरण