Home कटिहार दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात

दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात

2 second read
Comments Off on दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात
0
303

दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात

शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली, कालीपूजा के आयोजन के लिए पूरे जिले में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है।

जिले के 336 स्थानों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम पूनम और एसपी विकास कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में डीएम व एसपी ने आतिशबाजी के क्रम में युवा वर्ग द्वारा किए जाने वाले विवादों व उससे उत्पन्न होने वाले विधि व्यवस्था की स्थिति पर विशेष निगरानी करने को कहा गया। दीपावली व काली पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल 26 अक्टूबर के अपराह्न तक अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर बने रहने का आदेश दिया गया है। चिह्नित क्षेत्रों में अफवाह व साम्प्रदायिक तनाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के गैर जमानतीय धारा 153ए और 505 के तहत कार्रवाई

की जायेगी।

नगर थाना, सहायक थाना, जिला नियंत्रण कक्ष के पास 3 अग्निशमन दस्ता को 28 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। संयुक्त आदेश में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को अनवरत बिजली आपूर्ति करने का आदेश दिया गया। सिविल सर्जन को चिकित्सा पदाधिकारों को अपने निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया ।

साथ ही क्यूएमआरटी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ एक मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित आवश्यक उपकरण, जीवन रक्षक दवाओं के साथ रखने का आदेश दिया गया है। एसडीओ तथा एसडीपीओ ने विधि व्यवस्था का संधारण व पर्यवेक्षण करने के लिए भ्रमणशील रहने को कहा गया है। साथ ही प्रतिनियुक्त स्थलों पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिला मुख्यालय को सूचित करने को आदेश दिया गया है। जिला में विधि व्यवस्था संधारण के वरीय प्रभार में डीडीसी वर्षा सिंह एवं एएसपी हरिमोहन शुक्ला रहेंगे। किसी प्रकार की गुप्त व अन्य सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06452-242400, 239025, 239026 पर लोग सूचना पहुंचा सकते हैं।

 

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…