Home खेल जगत WI vs AFG: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान संभालेंगे कमान

WI vs AFG: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान संभालेंगे कमान

5 second read
Comments Off on WI vs AFG: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान संभालेंगे कमान
0
1,156

WI vs AFG: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान संभालेंगे कमान

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यह सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान की जो टीम खेली थी उसमें से पांच खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।

दोनों प्रारूपों में लेग स्पिनर राशिद खान टीम की कमान संभालेंगे। तीन वनडे मैचों की सीरीज के मैच छह, नौ और 11 नवंबर से खेले जाएंगे। इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी। दूसरा मैच 16 और तीसरा मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक मात्र टेस्ट 27 नवंबर को खेला जाएगा।

वनडे टीम : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतुल्लाह जाजाई, रहमत शाह, जावेद अहमदी, अफसर जाजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नाजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शरफुद्दीन अशरफ, इब्राहिम जादरान, यामिन अहमदजई, नवीन उल हक, इकराम अखिलइल, मुजीब उर रहमान।

टी-20 : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतुल्लाह जाजई, इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमतुल्लाह गुरबज, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नाजिबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शरफउद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, यमिन अहमदजई, नवीन उल हक, सयैद अहमद शिरजाद, मुजीब उर रहमान।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…