कुंदह में कटाव से जमीन कोसी नदी में समाया
प्रखंड के कुंदह गांव से उत्तर बहियार में कोसी नदी में पानी घटने के बाद भी कटाव लग गया है। बेमौसम शुरू इस कटाव को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
कुंदह से करीब आधा एक किलोमीटर उत्तर बहियार में कोसी नदी के पानी कमने के बाद भी जमीन में कटाव होने लगा है। स्थानीय ग्रामीण पंसस नूरजहां, जदयू नेता सह संयोजक सचिव कोशी पीड़ित संघर्ष मोर्चा अनवर आलम, यशोधर राय, रामविलास मुखिया, सत्तो यादव, मोहन मुखिया ने बताया कि इस गांव के आसपास अक्सर कोसी नदी का कटाव लग जाता है। पूर्व में लाखों की राशि से एन्टीरोजन का काम किया गया था। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कटाव नहीं रोक गया तो इसके बढ़ने से इसका प्रभाव गांव पर भी हो सकता है। लोगों ने कटनिया को रोकने की दिशा में पहल की मांग की है।
स्रोत-हिन्दुस्तान