Home अररिया 325 चयनित युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट मिला रोजगार

325 चयनित युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट मिला रोजगार

2 second read
Comments Off on 325 चयनित युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट मिला रोजगार
0
703

325 चयनित युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट मिला रोजगार

पलासी डाक बंगला मैदान में गुरूवार को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। पलासी जीविका व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत यह मेला लगा।

इस मेले में 885 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। इसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से चयनित 325 अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर दिया गया। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 285 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण के लिए निबंधन किया गया। साथ ही स्वरोजगार के लिए आरसेटी के माध्यम से

प्रशिक्षण के लिए 195 युवाओं ने निबंधन करवाया।

इससे पहले बीडीओ अविनाश झा, पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, प्रबंधक रोजगार अमित सागर, बीपीएम धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रबंधक रोजगार श्री सागर ने बताया कि इस मेले में रोजगार के लिए अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता पांचवी पास तथा उम्र सीमा 18 से 40 तक निर्धारित था।

जीविका के बीपीएम धनंजय कुमार ने बताया की बेरोजगार युवकों के रजिस्ट्रेशन के लिए चार काउंटर बनाये गया था। इसके अलावे सभी कंपनियों के अपने अलग-अलग काउंटर थे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक काउंटर पर दो दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति थी। मेले को सफल बनाने मे अन्य लोगों के अलावा क्षेत्रीय समन्वयक संतोष मिश्रा, कार्यालय सहायक पंकज कुमार, समुदाय समन्ववय प्रियंका, नूतन कुमारी,अमृता कुमारी आदि सक्रिय दिखी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…