महानंदा में डूबे किसान का मिला शव
बीते 21 अक्टूबर को दिन में करीब दो बजे महानंदा नदी में डूबे किसान का शव 40 घंटे के बाद स्थल से करीब बीस किलोमीटर की दूरी पर कंफलिया गाव के पास नदी तट पर मिला। मृतक किसान इरफान बैसा प्रखंड के अनगढ़ थाना क्षेत्र के भाकुरबाड़ी गांव का रहने वाला था। ग्रामीण मो. तौकीर रजा ने बताया कि बुधवार की सुबह कंफलिया पंचायत के आसजा ईदगाह कब्रिस्तान के ग्रामीणों द्वारा शव दिखा गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अंचल प्रशासन एवं अनगढ़ थाना को दी गयी। उक्त स्थल पर कुछ देर बाद एसडीआरएफ टीम पहुंची और वोट से शव को लेकर नदी से बाहर लाई। इधर किसान इरफान का शव को देखकर उसकी दो पत्नी एवं एक साल की मासूम बच्ची का रोना नहीं रूक रहा है। पहली पत्नी अजमेरा को जब वर्षो बाद भी संतान नहीं हो रहा था तो उसने अपने पति पर दूसरी शादी का दबाब डालना शुरू कर दिया। इरफान ने दूसरी शादी दो साल पहले बीबी महसेरी से की। शादी के एक साल बाद इरफान को उल्फत पैदा हुई। दोनों पत्नी पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। मुखिया प्रतिनिधि मो. एहसान आलम, गणेश प्रामाणिक, बेहलाल, मो. नदीम आदि ने इस विकट परिस्थितियों में परिजनों को सरकारी स्तर पर मुआवजा देने की मांग की है। अंचल अधिकारी चन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष मो. गुलाम शाहबाज आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान