गड़ीघाट में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत
थाना क्षेत्र के चित्तौड़िया गड़ीघाट कारी कोसी नदी में नहाने के दौरान एक छात्र के डूबने से मौत हो गयी। मृतक छात्र अमरनाथ दूबे (17) लालूनगर तीनगछिया भोरावाड़ी निवासी शिवनंदन दूबे के पुत्र के रूप में मेें पहचान हुई है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अमरनाथ अपने तीन दोस्तों के साथ गड़ीघाट नदी में नहाने के लिये गया था। नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। हालांकि दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया और डूबते हुए देख हल्ला करना शुरू किया लेकिन जब तक उन्हें बचाने का प्रयास किया तब तक वह नदी में डूब गया। घटना की सूचना छात्र के परिजनों को भी दी गई। साथ ही मनसाही पुलिस एवं अंचल कर्मी भी घटना की सूचना के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर डूबे छात्र की खोजबीन शुरू कर दी। देर शाम गोताखोरों एवं नाविकों की मदद से जाल द्वारा मृतक को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इससे पूर्व घटना की सूचना के बाद सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपमेयर मंजूर खान, पंचायत के मुखिया दीपनारायण पासवान, भरत पोद्दार, काशीनाथ मंडल, संतोष सिंह सरपंच जितेन्द्र पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे लाश को खोजबीन में जुटे नजर आए। सचेतक श्री प्रसाद ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी को घटना की सूचना दिया। उन्होंने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आवश्यक मुआवजा देने की मांग की है।
स्रोत-हिन्दुस्तान