बाइक की ठोकर बालक की मौत
बुधवार की देर शाम रानीगंज-सरसी मार्ग कालाबलुवा बिजली कार्यालय के समीप अज्ञात बाइक की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक कालाबलुवा पंचायत के वार्ड संख्या चार बैजनाथपुर गांव के निवासी मोहम्मद मोजिब का 14 वर्षीय बेटा साकिर था।
मिली जानकारी अनुसार साकिर बुधवार की देर शाम को घर से साइकिल लेकर कालाबलुवा बाजार आ रहा था इसी दौरान कालाबलुवा बिजली कार्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने साइकिल सवार साकिर को जोरदार टक्कर मार दिया, इससे साकिर गंभीर रूप से घायल हो गया, मौके पर मौजूद स्थानीय लोग व बालक के परिजनों ने घायलवस्था में इलाज के लिए रानीगंज अस्पताल ले गया।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक आफताब आलम ने बालक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉ ने बताया कि बालक की मौत रास्ते मे ही हो गया था। वहीं घटना के बाद रानीगंज रेफरल अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। सूचना मिलने पर रानीगंज पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेने की तैयारी कर रहे थे।
सड़क दुर्घटना में एक घायल: पलासी। थाना क्षेत्र के बेलगच्छी गांव के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में तेतरी देवी घायल हो गयी है। परिजनों ने घायल महिला को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया।
स्रोत-हिन्दुस्तान