दो लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कौन आगे
महाराष्ट्र और हरियाणा के अलावा बिहार के समस्तीपुर और महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतों की भी गिनती हो रही है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की भी मतगणना हो रही है.
समस्तीपुर, बिहार
इस सीट से 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी के रामचंद्र पासवान जीते थे. जुलाई 2019 में उनकी मौत हो गई थी जिस कारण ये सीट खाली हो गई थी.
इस सीट पर कांग्रेस के डॉक्टर अशोक कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रिंस राज के बीच मुक़ाबला माना जा रहा है.
चुनाव आयोग से मिले अब तक के रूझानों के अनुसार फिलहाल प्रिंस राज बीजेपी के उम्मीदवार से दोगुना अंतर से आगे चल रहे हैं
सतारा, महाराष्ट्र
इस सीट से एनसीपी के टिकट पर 2014 में उदयनराजे प्रतापसिन्हे भोंसले जीते थे. लेकिन हाल में वो पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी.
भोंसले अब इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं और उनका मुक़ाबला एनसीपी के श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल से है.
चुनाव आयोग से मिले शुरुआती रूझानों में श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल आगे चल रहे हैं. लेकिन उनके और बीजेपी उम्मीदवार के बीच अंतर अधिक नहीं है.
16 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
चुनाव आयोग से मिले अब तक के रुझानों में उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से 1 पर बहुजन समाज पार्टी, 6 पर बीजेपी, 1 पर कांग्रेस और 2पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. एक पर अपना दल (सोनेलाल) आगे है.
गुजरात की 6 सीटों में से फिलहाल 3 पर कांग्रेस और 3 पर बीजेपी आगे है.
बिहार की 5 सीटों में से 2 पर जदयू, 1 पर कांग्रेस, 1 पर बीजेपी और 1 पर राजद आगे चल रही है.
केरल की 5 सीटों में से 2 पर कांग्रेस, 2 पर मार्क्सवादी पार्टी और एक पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग आगे है.
पंजाब की 4 सीटों में से 3 पर फिलहाल कांग्रेस आगे है जबकि एक पर शिरोमणी अकाली दल आगे है.
असम की चारों सीटों वपर बीजेपी आगे है.
सिक्किम की 3 में 2 सीटों के अब तक चुनाव के रूझान आ गए हैं. इनमें से एक में बीजेपी आगे है.
राजस्थान की दोनों सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस आगे है.
हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर बीजेपी आगे है.
तमिलनाडु की दो सीटों पर एआईएडीएमके ने बढ़त बनाई हुई है.
आज अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, तेलंगाना और पुदुचेरी का एक एक सीट पर भी मतगणना हो रही है.
स्रोत-BBC