छह स्टेशनों की सफाई व्यवस्था हाईटेक होगी
सहरसा सहित समस्तीपुर मंडल के छह स्टेशन चकाचक दिखेंगे। इसके लिए हाईटेक नई तकनीक वाली मशीनों से स्टेशन की सफाई की जाएगी।
पहली बार शुरू होने वाली सफाई की यह व्यवस्था सहरसा के अलावा दरभंगा, जयनगर, रक्सौल, मधबुनी और नरकटियागंज स्टेशन पर भी दिखेगा। बैटरी से चलने वाली स्वीप राइडर मशीन से प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया सहित स्टेशन के अन्य हिस्से को साफ किया जाएगा। हायर प्रेसर जेट क्लीनिंग मशीन से पटरी पास के एप्रोन सहित अन्य जगहों को साफ रखा जाएगा। बता दें कि स्वीप राइडर मशीन पर एक सफाईकर्मी बैठा रहेगा और मशीन खुद ब खुद सफाई करते जाएगी। सफाई अच्छी होने पर यात्रियों को गंदगी से निजात मिलेगी।
समस्तीपुर मंडल के ईएनएचएम राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर सफाई और कहीं कोई दाग-धब्बे तक नहीं दिखे इसके लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यह सुविधा बहाल की जाएगी। सहरसा स्टेशन की सफाई व्यवस्था के लिए कोलकाता, भागलपुर सहित अन्य जगहों की पांच कंपनियों ने टेंडर डाला है। चार अक्टूबर को टेंडर खुलने के बाद रेलवे के गाइडलाइन मुताबिक कौन सी कंपनी उपयुक्त है इसे टेंडर कमेटी फाइनल करेगी।