Home सुपौल दौड़ने आए तीन फर्जी अभ्यर्थी धराए

दौड़ने आए तीन फर्जी अभ्यर्थी धराए

2 second read
Comments Off on दौड़ने आए तीन फर्जी अभ्यर्थी धराए
0
369

दौड़ने आए तीन फर्जी अभ्यर्थी धराए

होमगार्ड बनने के लिए शारीरिक जांच परीक्षा में सख्ती से अभ्यर्थियों के लिए आए फर्जी धावकों की मंशा पर पानी फिर गया। बहाली के अंतिम दिन शनिवार को भी तीन धावक फर्जीवाड़े के शक में पकड़े गए हैं जिनकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्टेडियम ग्राउंड में शनिवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा थी। इसमें कुल 529 अभ्यथियों ने दौड़ लगाई। इसमें से 150 अभ्यर्थी दौड़ में पास हुए। इसमें 7 महिलाओं ने भी होमगार्ड बनने के लिए दौड़ लगाई जिसमें से 6 महिला दौड़ में पास हुई। लेकिन अंतिम रूप से दो महिला अभ्यर्थी ही सफल हो पाई। देर शाम तक शारीरिक जांच परीक्षा की प्रक्रिया चली। उधर, शारीरिक जांच परीक्षा के अंतिम दिन सुबह-सुबह डीएम महेन्द्र कुमार और एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने स्टेडियम का जायजा लिया। शारीरिक जांच परीक्षा में वरीय जिला समादेष्टा राणा अमरेन्द्र कुमार के साथ-साथ एसडीपीओ विद्यासागर भी काफी सक्रिय दिखे। वरीय जिला समादेष्टा राणा अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 2011 बैच के होमगार्ड बहाली के लिए शारीरिक जांच परीक्षा संपन्न हो गई है। जल्द ही डीएम के निर्देश मिलने पर मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को भी दौड़ने आए दो फर्जी अभ्यर्थी धराए थे जिन्हें जेल भेज दिया गया।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…