Home सहरसा कड़ी सुरक्षा के बीच 338 बूथों पर मतदान आज

कड़ी सुरक्षा के बीच 338 बूथों पर मतदान आज

2 second read
Comments Off on कड़ी सुरक्षा के बीच 338 बूथों पर मतदान आज
0
144

कड़ी सुरक्षा के बीच 338 बूथों पर मतदान आज

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 338 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे। शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की है।

वहीं महिला पुलिस बल सहित बीएमपी व एसएसबी जवानों को भी लगाया गया है। कोसी तटबंध के अंदर के क्षेत्रोंे में सशस्त्र बल, बाइक दस्ता, अश्वरोही दस्ता और नाव से पेट्रोलिंग व्यवस्था रहेगी। विधानसभा के कुल 3 लाख 23 हजार 467 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रविवार को जिला स्कूल परिसर में मतदान कर्मियों को बूथों पर विदा करने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा. शैलजा शर्मा तथा एसपी राकेश कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना आपसबों की जिम्मेवारी है। सभी मतदान कर्मी निर्धारित समय से पूर्व अपने-अपने कार्यों में जुट जाएं।

उन्होंने बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सभी पुलिस बल व पदाधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है। मिली जानकारी अनुसार शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 14 सौ बीएमपी, एसएसबी व बिहार पुलिस व होमगार्ड को लगाया जाएगा। वहीं 350 पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावे 4 पदाधिकारी डीएसपी रैंक के व 7 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी की तैनाती की हुई है। 70 बाइक दस्ता भी मतदान के दिन पूरे बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया है। मतदान को लेकर 79 माईक्रो ऑब्जर्वर, 40 सेक्टर मजिस्टे्रट व 6 जोनल बनाये गये है।

मोटरवोट से होगी गश्ती: कोसी नदी के पार दियारा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए मोटरवोट से घाटों पर गश्ती की व्यवस्था की गई है। मिली जानकारी अनुसार यह व्यवस्था महिषी के राजनपुर घाट, सिमरी बख्तियारपुर के कठडुमर घाट, सलखुआ के डेंगराही घाट सहित अन्य जगहों पर की गई है।

बना चेक पोस्ट : राजनपुर घाट, विशनपुर घाट, कठडूमर घाट, डेंगराही घाट, करहारा समीप चेक पोस्ट बनाया गया है। इस सभी चेक पोस्ट पर ईवीएम लाने व ले जाने की भी व्यवस्था बहाल की गई है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…