अपनी अतिक्रमित जमीन खाली कराने पर आमदा हुआ रेलवे, चल रहा बुलडोजर
जागरण संवाददाता, सुपौल: अमान-परिवर्तन के कार्य के साथ-साथ रेलवे की जमीन को अतिक्रमित कर वर्षो से व्यवसाय चला रहे लोगों से अब रेलवे ने जमीन खाली करवानी शुरू कर दी है। एक ओर लोग जहां सुपौल रेलवे स्टेशन पर बड़ी रेल लाइन के ट्रेन की सीटी का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रेलवे के अतिक्रमण खाली कराने के रवैये से व्यवसायी पेशोपेश में हैं। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि सुपौल मॉडल स्टेशन बनेगा, सुपौल-अररिया रेल लाइन बन जाने के बाद यह जंक्शन हो जाएगा। इसके लिए रेलवे को जमीन की जरूरत है और वह अपनी जमीन खाली करवाएगी। लगभग तीन वर्षो की लंबी प्रतीक्षा के बाद सुपौल से रेल परिचालन के आसार बलबती हो चले हैं। सारी स्थिति सामान्य रही तो अगले माह से सुपौल-सहरसा के बीच गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
स्रोत-जागरण