विवाहिता को प्रेमजाल में फांसने के चक्कर में हवालात
किशनगंज। विवाहित महिला को मोबाइल के जरिए प्रेमजाल में फांसने के चक्कर में एक युवक खुद फंस गया। विवाहिता के परिजनों ने पकड़े गए उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पौआखाली थाने की पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। गिरफ्तार युवक अभिषेक बैठा उर्फ बैजनाथ पिता लाल बाबू बैठा उम्र करीब 22 वर्ष मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसावनपुर गांव का रहने वाला है। वहीं विवाहित महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जो गत तीन वर्षों से अपने पति के साथ पौआखाली में रह रही है। उसके पति यहां खोमचा लगाकर जीवन यापन करते हैं। वहीं संबंध में थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। इस बिदु पर भी जांच की जा रह है कि किन परिस्थितियों में आरोपित युवक पौआखाली पहुंचा।
स्रोत-जागरण